आने जाने वालों से भीख मांगते नजर आए संविदा कर्मचारी, पिछले 23 दिनों से जारी है हड़ताल
आने जाने वालों से भीख मांगते नजर आए संविदा कर्मचारी! Samvida Employee Banging in Raipur, Protest Continue From 23 Days
रायपुर: Samvida Employees latest Updates नियमितिकरण की मांग को लेकर जारी राज्य भर के संविदा विद्यूत कर्मचारी की अनिश्चितकाली हड़ताल 23वें दिन भी जारी रही। आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर संविदा कर्मचारियों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया।
Samvida Employee Banging ये कर्मचारी रोड किनारे थाली और गमछा लेकर बैठे और आने जाने वालों से भीख मांग कर अपना विरोध जताया। इन कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद नियमित ना कर उन्हें भीख मांगने पर मजबूर किया जा रहा है।
इनका ये भी कहना है कि अब तक बिजली विभाग में दो साल के संविदा के बाद सभी को नियमित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार उन्हें इससे वंचित किया जा रहा है।
Read More: छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें करता था शिक्षक, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Facebook



