Naxal Encounter in Kanker: जवानों का नक्सलियों पर करारा प्रहार, मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला नक्सली ढेर
Naxal Encounter in Kanker: जवानों का नक्सलियों पर करारा प्रहार, मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला नक्सली ढेर!
Naxal Encounter in Kanker
पखांजूर: Naxal Encounter in Kanker राज्य के अथक प्रयासों बाद भी नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जिसमें दो पुरुष और एक महिल नक्सली को जवानों ने ढेर किया है।
जानकारी के अनुसार, घटना पखांजुर थाना के गढ़चिरौली का है। जहां जवानों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन नक्सलियों को ढेर किया गया है। साथ ही जवानों ने घटनास्थल से AK47 समेत कई हथियार बरामद की है। इस खबर की पुष्टि एसपी नीलोत्पाल ने की है।
आपको बता दें कि आज ही जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने पीड़िया जंगल से 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से विस्फोटक ,प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने पीड़िया जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें 14 नक्सलियों को मौके से दबोच लिया साथ ही विस्फोटक ,प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि हालही में पीड़िया जंगल में 10 मई को जवानों और नक्सलियों को बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 2 माओवादियों को ढेर किया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सभी जवानों को बधाई दी थी। सीएम साय ने कहा कि बीजापुर में हुए नक्सली हमले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है। 12 नक्सलियों के शव बरामतद किए जा चुके हैं।
पुलिस-नक्सली में मुठभेड़ #CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police | #Naxalites
https://t.co/3YzgMvBQ2w— IBC24 News (@IBC24News) May 13, 2024

Facebook



