Kanker Sonadai Mata Mandir: छत्तीसगढ़ की लोहत्तर पहाड़ी में बसा प्राचीन मंदिर, जिसकी गुफा में छिपा है गहरा रहस्य

Kanker Sonadai Mata Mandir: छत्तीसगढ़ की लोहत्तर पहाड़ी में बसा प्राचीन मंदिर, जिसकी गुफा में छिपा है गहरा रहस्य

Kanker Sonadai Mata Mandir: छत्तीसगढ़ की लोहत्तर पहाड़ी में बसा प्राचीन मंदिर, जिसकी गुफा में छिपा है गहरा रहस्य

Kanker Sonadai Mata Mandir

Modified Date: April 1, 2024 / 05:49 pm IST
Published Date: April 1, 2024 5:49 pm IST

Kanker Sonadai Mata Mandir: कांकेर। भानुप्रतापपुर से करीब 30 किमी की दूरी पर लोहत्तर पहाड़ी है। इसी पहाड़ी के ऊपर है सोनादाई का मंदिर । करीब 300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ये मंदिर । मंदिर के पास ही एक प्राचीन गुफा है। जिसमें सोने का खंबा मौजूद है।

Read more: Marhi Mata Mandir Bilaspur: घने जंगलों के बीच है मरही माता का मंदिर, यहां दिल से मांगी हुई हर मन्नत होती है पूरी, जानें कैसे पड़ा देवी को ये नाम? 

इस मंदिर के पास ही पुरातन काल की एक गुफा मौजूद है। इस गुफा में करीब 50 फीट अंदर पानी का एक कुंड है। कहते हैं, इस कुंड में हर वक्त अथाह पानी भरा रहता है। स्थानीय लोग इस कुंड को चमत्कारी मानते हैं। यहां सदियों से सूरज की रोशनी का एक कतरा भी नहीं पहुंचा है, लेकिन इसके पानी में कई तरह के जीव-जंतुओं का बसेरा है। कुंड से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात ये है कि लोग इसमें सोने का एक विशाल खंबा होने की बात कहते हैं।

Read more: Maa Chandrahasini Mandir Chandrapur: 52 शक्तिपीठों में से एक है मां चंद्रहासिनी का दिव्यधाम, यहां गिरा था माता सती के नेत्र का हिस्सा 

लोगों का ये भी कहना है कि यहां रहने वालीं मछलियां जब खंबे से खुद को रगड़ती हैं, तो सोने के कणकुंड के पानी में मिल जाते हैं और फिर वो पास ही बहने वाली नदी और नालों तक भी पहुंच जाते हैं। आज यहां रहने वाले सोनझरिया परिवार कई पुश्तों से यहां मिट्टी से सोना छानकर बाज़ार में उसे बेचने का काम करते हैं। जल कुंड में सोने का खंबा होने की बात तो सब करते हैं, लेकिन आज तक किसी ने उस खंबे को देखा नहीं है। लेकिन, यहां के पानी में सोना ज़रूर है, नहीं तो सोनझरिया परिवारों के हाथ आखिर कहां से आता सोना?

 ⁠
Kanker Sonadai Mata Mandir

Kanker Sonadai Mata Mandir

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में