संसद का विशेष सत्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देगा: पायलट

संसद का विशेष सत्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देगा: पायलट

संसद का विशेष सत्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देगा: पायलट
Modified Date: May 19, 2025 / 12:27 am IST
Published Date: May 19, 2025 12:27 am IST

रायपुर, 18 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने रविवार को संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्षी पार्टी की मांग को दोहराया और कहा कि इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता का संदेश जाएगा।

उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और ‘‘संघर्ष विराम’’ की घोषणा के बारे में तथ्यों पर सरकार से ‘‘स्पष्टीकरण’’ की भी मांग की।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में से एक रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया के परिवार से मिलने के बाद पायलट पत्रकारों से बात कर रहे थे।

 ⁠

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि ‘‘युद्ध विराम’’ की घोषणा की गई है, लेकिन सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसे आश्वासन दिया गया है कि पाकिस्तान भविष्य में कोई दुस्साहस नहीं करेगा।

पायलट ने कहा कि यदि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाता है तो आतंकवाद और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट आवाज उठाई जाएगी, जिससे दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता का संदेश जाएगा।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में