आजादी की गौरव यात्रा: तखतपुर विधानसभा से प्रारंभ होकर माँ महामाया विजयपुर किला पर हुआ समापन

आजादी की गौरव यात्रा: तखतपुर विधानसभा से प्रारंभ होकर माँ महामाया विजयपुर किला पर हुआ समापन! Starting from Takhatpur assembly

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 11:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

तखतपुरः भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए आज लगातार चौथे दिन तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के जुनापारा से आज़ादी की गौरव पदयात्रा प्रारम्भ होकर नेवसा, घोघरा,सिंघनपुरी,खटोलिया, सफ़रीभाँटा होते हुए माँ महामाया विजयपुर किला में पूजा करने के बाद समापन हुआ।

Read More: इस राज्य के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप 

इस दौरान तेज धूप में कार्यकर्ताओं व महिलाओं के साथ तखतपुर विधायक डॉ. श्रीमति रश्मि आशिष सिंहष् व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव माननीय ष्आशिष सिंह ठाकुरष् जी ने पद.यात्रा पूर्ण किया। ‘भारत जोड़ो‘ तिरंगा यात्रा देश से नफरत को मिटाएगीए सद्भाव को बढ़ाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें