यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का खर्चा वहन करेगी राज्य सरकार, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का खर्चा वहन करेगी राज्य सरकार, सीएम बघेल ने दिए निर्देश

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का खर्चा वहन करेगी राज्य सरकार, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: February 26, 2022 9:38 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।

पढ़ें- राज्य में समाप्ति की ओर बढ़ रहा कोरोना, आगामी त्योहार धूमधाम से मनाए जाएं- सीएम शिवराज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने भारत सरकार द्वारा विमान व्यवस्था से यूक्रेन से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों और नागरिकों के दिल्ली-मुंबई से छत्तीसगढ़ पहुंचने के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

 ⁠

पढ़ें- राहुल गांधी ने कांग्रेसियों को बताया पांडव, बीजेपी को बताया कौरवों की सेना

उन्होंने छात्रों और नागरिकों को उनके सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है।

पढ़ें- सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, बार अब बिना किसी पाबंदी के खुल सकेंगे और बंद हो सकेंगे..हटाई गईं कोरोना को लेकर लागू सभी पाबंदियां 


लेखक के बारे में