स्कूली छात्रों ने किया स्वामी आत्मानंद स्‍कूल का विरोध, राज्यपाल से मिलने केशकाल से साइकिल पर निकले छात्र

Students came to meet the Governor by cycling against Atmanand School

स्कूली छात्रों ने किया स्वामी आत्मानंद स्‍कूल का विरोध, राज्यपाल से मिलने केशकाल से साइकिल पर निकले छात्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: March 29, 2022 3:53 pm IST

केशकालः Atmanand School छत्‍तीसगढ़ के केशकाल में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाने के विरोध में स्कूली छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। इस विद्यालय के छात्र आज बड़ी संख्या में राज्यपाल अनुसुइया उईके से मिलने साइकिल पर निकले है। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार, पुलिस और स्कूल प्राचार्य पहुंचे हुए है और बच्चों को रास्ते पर रोककर समझाइश दे रहे है।

Read more : मोदी सरकार ने गरीबों को दिए जाने वाले राशन की सूची से काटा 4 करोड़ लोगों का नाम, जानिए क्या थी वजह?

Atmanand School छात्रों का कहना कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्वामी आत्मानंद स्कूल बनने से कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय बनाने से हम कहां जाएंगे, हमारे बाद आने वाली छात्र कहां पढ़ेंगे। छात्रों का कहना है कि हम इस विद्यालय को यथावत रखने की मांग कर रहे है, हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती तब तक लड़ते रहेंगे।

 ⁠

Read more :  किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर खोला मोर्चा, मुजफ्फरनगर में बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

वहीं स्कूली छात्रों के इस मांग को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है। केशकाल भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने छात्रों की मांग को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।