Sukma Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Sukma Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Sukma Naxal News
सुकमा: Sukma Naxal News बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। वहीं ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी है।
Sukma Naxal News बताया जा रहा है कि माओवादियों ने धारदार हथियार अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना की पुष्टि ASP आकाश राव गिरपूंजे ने की है। इस घटना के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में ले ली है और वैधानिक कार्रवाई रही है। घटना भेज्जी थाने के भंडारपदर का है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कांकेर जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला। माओवादियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। उन पर मुखबिरी करने के आरोप लगाए गए हैं। पूरा मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के मरकाचुआ गांव का है।

Facebook



