Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल
Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल
Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- माल वाहक अनियंत्रित होकर पुल से टकराई।
- हादसे में दो बच्चों की मौके पर मौत।
- 1 महिला सहित 10 की हालत गंभीर।
सूरजपुर। Surajpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। तो वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना पलमा गांव के पास की है। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल, सूरजपुर जिले के पलमा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज़ रफ्तार मालवाहक वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुल से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Surajpur Road Accident: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा, अन्य 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है।

Facebook



