Surajpur News: अपनी ही सरकार के खिलाफ भड़के भाजपाई, जनपद कार्यालय में ताला जड़कर किया हंगामा, इस अफसर की नियुक्ति पर फूटा गुस्सा
Surajpur News: अपनी ही सरकार के खिलाफ भड़के भाजपाई, जनपद कार्यालय में ताला जड़कर किया हंगामा, इस अफसर की नियुक्ति पर फूटा गुस्सा
Surajpur News/Image Source: IBC24
- भाजपा समर्थित सरपंचों ने जनपद कार्यालय में ताला जड़ा।
- जनपद सीईओ जय गोविंद गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप।
- एसडीएम के आश्वासन पर आंदोलन खत्म।
सूरजपुर: Surajpur News: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में आज भाजपा समर्थित सरपंचों और कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय में ताला जड़कर लगभग दो घंटे तक जमकर नारेबाज़ी की।
Read More : अर्चना तिवारी लापता केस में नया मोड़, परिजनों ने किया सनसनीखेज खुलासा, अब सीबीआई जांच की मांग
Surajpur News: दरअसल राज्य सरकार ने करीब दो महीने पहले जय गोविंद गुप्ता को नए जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ किया था। इसी आदेश को लेकर सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता नाराज़ हैं और उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगा रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में जनपद अध्यक्ष समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
Read More : एक साथ दो सरकारी नौकरियां! सुबह छत्तीसगढ़ में… दोपहर एमपी में, दोनों जगह से सैलरी भी ले रहा था ये टीचर
Surajpur News: स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर कलेक्टर से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद सरपंचों और कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

Facebook



