Surajpur News : चोरों ने शिव मंदिर से तीन दान पेटियों पर किया हाथ साफ, पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश
Surajpur Theft News : छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिव मंदिर से तीन दान पेटियां चोरी हो गई है।
Increased budget of three departments in MP
Surajpur Theft News : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिव मंदिर से तीन दान पेटियां चोरी हो गई है। चोरों ने राधा कृष्ण के गर्भ गृह का ताला तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दान पेटियों के साथ भगवान के श्रृंगार का समान भी चोरी कर लिया। बता दें कि दान पेटीयों में लाखों की राशि होने की आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं सप्ताह भर में दान पेटीयों की दूसरी बड़ी चोरी है। इस घटना के बाद भटगांव पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश साफ नजर आ रहा है।
सूरजपुर की आज की दूसरी बड़ी खबर
रजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पटवारी को सीमांकन कार्य के दौरान एक भुमि स्वामी और आधा दर्जन लोगो द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पटवारी ने थाने में लिखित शिकायत किया है। वहीं पुलिस भूमि स्वामी और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
दरअसल पटवारी मोती ठाकुर कमलपुर गांव में एक जमीन के सीमांकन के लिए गया हुआ था। जहां दूसरे पक्ष का भूमि स्वामी कुछ अन्य लोगो के साथ मौके पर पहुंच पटवारी की पिटाई कर घायल कर दिए। वही पीड़ित पटवारी ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है। लिहाजा पुलिस विवेचना में जुटी है। ऐसे में जिले के पटवारी संघ भी थाने में पहुंच पटवारी की पिटाई पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए।

Facebook



