IBC24 Surguja Samvad: मंत्री रामविचार नेताम ने IBC24 के मंच पर स्वीकार की पोटा कैबिन में बच्चों की मौत की बात, जानिए क्या बताया उन्होंने कारण
IBC24 Surguja Samvad: मंत्री रामविचार नेताम ने IBC24 के मंच पर स्वीकार की पोटा कैबिन में बच्चों की मौत की बात, जानिए क्या बताया उन्होंने कारण
Ramvichar Netam on death of children in Pota cabin| Image Credit - IBC24
IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
Read More: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा के विकास को लेकर क्या ऐसे तीन काम हैं जो आप गिनाना चाहेंगे? सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने गिनाई उपलब्धियां
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे सेशन में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से कई तीखे सवाल किए गए।
Read More: IBC24 Surguja Samvad: मोदी की गारंटी में स्वास्थ्य कार्ड का जनता को लाभ नहीं मिल रहा, डॉक्टरों को भुगतान नहीं हो रहा? विपक्ष के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिया करारा जवाब
पोटा कैबिन में बच्चों की मौत को लेकर जब मंत्री रामविचार नेताम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, बस्तर संभाग उग्रवाद से प्रभावित रहा है। उस स्थिति में वहां आश्रम, छात्रावास स्थापित करना बहुत चुनौतिपूर्ण काम था।हमारी सरकार जब पहली बार 2003 में बनी, तो उस समय भी मेरे पास ये विभाग रहा। उस समय भी हमनें नीतिगत निर्णय लिया। जो नक्सली मूमेंट की वजह से बच्चों की भविष्य अंधकार में हो रहा है। 15-16 लोगों के मौत की खबर मिली है। कई बीमारी की वजह से, उल्टी-दस्त की वजह से, सभी के मौत की वजह अलग अलग सामने आई है।

Facebook



