CG Crime News: छत्तीसगढ़ में शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

छत्तीसगढ़ में शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, Teacher-student relationship brought to shame in Chhattisgarh, teacher rapes minor student

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

CG Crime News. Image Source- IBC24

Modified Date: November 18, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: November 17, 2025 7:54 pm IST

जशपुरः CG Crime News: गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पाक माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ से इस रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने 16 वर्षीय नाबालिक आदिवासी छात्रा को अपने हवस का शिकार बना लिया। छात्रा आरोपी के घर में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हुए उसके घर का काम भी संभालती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पूरा मामला मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा जशपुर नगर में शिक्षक गिरधारी राम यादव के घर पर रहकर घरेलू काम के साथ- साथ में शिक्षा ग्रहण करती थी। आरोपी शिक्षक 2024 से लगातार नाबालिग को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करता रहा। नाबालिक ने तंग आकर घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत को लेकर परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे।

मामला दर्ज होते ही हुआ था फरार

CG Crime News: मामला दर्ज होते ही आरोपी गिरधारी राम यादव फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई। आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। टेक्निकल टीम मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही थी, जबकि सादी वर्दी में एक विशेष टीम उसके मोहल्ले और घर पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखी हुई थी। लगातार बढ़ते दबाव से डरकर आरोपी अपने घर से कपड़े और रुपए लेने पहुंचा। तभी सादी वर्दी में तैनात टीम ने उसे तुरंत घेरकर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस को उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।

 ⁠

मामले में टीआई हुआ था सस्पेंड

आदिवासी नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर टीआई को सस्पेंड किया गया था। टीआई आशीष तिवारी ने मामला दर्ज नहीं किया। परिजन 2 से 3 दिन तक थाने का चक्कर लगाते रहे। मामले की जानकारी एसएसपी को मिलने पर उन्होंने थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।