प्रेम विवाह कर खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने कर ली आत्महत्या!

कुछ दिन पहले साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले इस तरह मौत को गले लगा लेंगे इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। इस घटना से गांव के लोग सकते में है। बहरहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्महत्या कर ली।

प्रेम विवाह कर खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने कर ली आत्महत्या!

lover committed suicide

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: February 16, 2022 7:16 pm IST

कांकेर। तीन साल पहले प्रेम विवाह कर जिन्होंने साथ ही जीने मरने की कसमें खाई थी, उसी प्रेमी जोड़े ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। प्रेमिका के आत्महत्या करने के बाद प्रेमी ने भी देर रात खेत में जाकर पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गया। मामला कांकेर थाना के मनकेसरी गांव का है।

ये भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर 19 फरवरी को उज्जैन पहुंचेंगे

दरअसल, मंगलवार शाम विवाहिता सीमा मेश्राम ने घर में ही फांसी लगा ली, आवाज सुनकर पारा पड़ोस के लोग दौड़े और सीमा को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति सत्या मेश्राम मृतका का शव अस्पताल के चीर घर में रखवा कर अपने परिजनों को बाद में आता हूं कह कर चला गया ।

 ⁠

ये भी पढ़ें: खेल और राजनीति दोनों मैदानों पर बेहतरीन पारी खेल रहे श्रेयसी और मनोज

कुछ समय बाद परिजनों ने उसको फोन कई बार लगाया पर फोन बंद आया। आज सुबह मृतका के पति सत्या का भी शव एक खेत के पेड़ में फंदे में झूलते हुआ मिला। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले सत्या और सीमा प्रेम विवाह कर कोंडागांव जिले के लंजोडा से कांकेर सत्या की बहन की सुसराल में केसरी गांव आकर किराए के मकान में रह कर मजदूरी काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: पंजाब चुनाव : दोआब क्षेत्र में कांग्रेस को शिअद, आप से कठिन चुनौती

कुछ दिन पहले साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले इस तरह मौत को गले लगा लेंगे इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। इस घटना से गांव के लोग सकते में है। बहरहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्महत्या कर ली।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com