58 गांवों के हजारों ग्रामीण निकले दांडी यात्रा पर, अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से करेंगे मुलाकात
58 गांवों के हजारों ग्रामीण निकले दांडी यात्रा पर! Thousands of villagers from 58 villages set out on Dandi Yatra From Kanker to Raipur
धमतरी: कांकेर जिले के 58 गांव के हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कांकेर से रायपुर के लिए दांडी यात्रा के लिए निकल पड़े हैं। ग्रामीणों का जत्था रविवार को धमतरी पहुंचा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को नारायणपुर जिले में शामिल किया जाए। हजारों ग्रामीणों का जत्था कांकेर से राजभवन के लिए कूच किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 ग्राम पंचायत के 58 गांव के ग्रामीण अपने गांवों को नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग को पूरा करने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे। 3 दिन पहले नक्सलगढ़ कोलर से चले ग्रामीण 150 किमी की पदयात्रा कर रविवार को धमतरी पहुंच गए हैं। यहां से 80 से 90 किमी की दूरी और तय कर 2-3 दिन में रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि पदयात्रा में शामिल हुए लगभग 300 ग्रामीण थक हारकर वापस भी लौट गए हैं।
Read More: फटी ब्रा में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फोटो वायरल, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Facebook



