प्रदेश में आज कोरोना के 203 नए संक्रमितों की हुई पहचान, 1 मरीज की मौत, देखें जिलेवार आंकड़ें…
प्रदेश में आज कोरोना के 203 नए संक्रमितों की हुई पहचान, 1 मरीज की मौत!Today 203 new corona infected have been identified in Chhattisgarh
रायपुर: today 203 new corona infected: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। आज प्रदेश में 203 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। और 116 मरीज स्वस्थ्य हुए है। वहीं इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हुई है।
today 203 new corona infected: बता दें कि प्रदेश में आज कोरोना के पॉजिटिविटी दर में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। आज कोरोना की जांच कम होने की वजह से कम मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2742 पर पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा 51 मामले राजधानी रायपुर से मिले हैं वहीँ दुर्ग से 39 और राजनांदगांव से 36 मरीजों की पहचान हुई है। आज बालोद के 1 मरीज की जान भी गई है।
203 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/bsACBKcEQf
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 17, 2022
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…

Facebook



