पर्यटकों को यहां घूमने के लिए लेनी पड़ी शपथ, इकोपर्यटन के लिए प्रशासन और वन विभाग ने उठाए बड़े कदम
Ecotourism: पर्यटकों को यहां घूमने के लिए लेनी पड़ी शपथ, इकोपर्यटन के लिए प्रशासन और वन विभाग ने उठाए बड़े कदम Tourists had to take oath to roam here
Ecotourism
Ecotourism: पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में इकोपर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इकोपर्यटन के उद्देश्य से जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा दो दिवसीय बटरफ्लाई सर्वे का आयोजन किया गया। इको हिल रिसोर्ट कबीर चबूतरा में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के अलावा देशभर से प्रकृतिप्रेमी इकट्ठे हुए।
इस आयोजन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा प्रायोजित वन मितान जागृति कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें केंवची आमाडोब गांवो में पढ़ने वाले बच्चों सहित अन्य स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
Ecotourism: इस कार्यक्रम में बच्चे बाहर से आए पर्यटकों से रूबरू हुए साथ ही उन्होंने जैवविविधता संरक्षण और इकोसिस्टम के विभिन्न तत्वों के बारे में विस्तार से जाना। बच्चों के साथ पर्यटकों ने कबीर चबूतरा, नर्मदा उद्गम, सोनुमुड़ा, माई की बगिया, दुर्गाधारा और माई के मंडप आदि स्थानों पर भ्रमण किया और प्रकृति संरक्षण की शपथ ली।
गौरतलब है कि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले को इकोपर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।

Facebook



