Keshkal News: स्वतंत्रता दिवस के दिन इंग्लैंड का झंडा लगाकर घूम रहे थे पर्यटक, देखकर भड़के SDOP, ड्राइवर को लगाई फटकार

स्वतंत्रता दिवस के दिन इंग्लैंड का झंडा लगाकर घूम रहे थे पर्यटक, Tourists were roaming around with the flag of England on Independence Day, SDOP got angry on seeing this

Keshkal News: स्वतंत्रता दिवस के दिन इंग्लैंड का झंडा लगाकर घूम रहे थे पर्यटक, देखकर भड़के SDOP, ड्राइवर को लगाई फटकार

Reported By: Prakash Kumar,
Modified Date: August 15, 2025 / 11:54 pm IST
Published Date: August 15, 2025 4:07 pm IST

केशकालः भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इस बीच कोंडागांव जिले के केशकाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ पर्यटक अपनी गाड़ी में इंग्लैंड का झंडा लगाकर घूम रहे थे। जानकारी लगते ही SDOP मौके पर पहुंचे और गाड़ी के चालक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत गाड़ी से इंग्लैंड का झंडा निकलवाया। बताया जा रहा है कि पर्यटक कांकेर से टाटामारी घूमने आए थे।

Read More : Dhar News: ‘शिक्षकों का मेंटल टॉर्चर अब सहन नहीं होता’, 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सनसनीखेज खुलासा

देखिए तस्वीर

 ⁠

बता दें कि कांकेर-कोंडागांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर केशकाल की पर्वत श्रृंखला में केशकाल शहर से दो किलोमीटर दूर स्थित टाटामारी पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। केशकाल घाट के एक कोने पर स्थित टाटामारी इको पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोमांचकारी खेलों राक, क्लाइम्बिंग, धनुर्विद्या, पैरा सेलिंग आदि को जोड़कर ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ट्रैकिंग रूट भी तैयार किया गया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।