Kawardha News: आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, कवर्धा में कलेक्ट्रेट घेराव की कोशिश नाकाम

Tribal girl gang-raped: पुलिस के भारी बल ने उन्हें अंबेडकर चौक के पास ही बैरिगेट्स लगाकर रोक दिया। करीब 700 पुलिस जवानों की तैनाती के बीच गोड़वाना समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शन को भीम आर्मी का समर्थन भी मिला।

Kawardha News: आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, कवर्धा में कलेक्ट्रेट घेराव की कोशिश नाकाम

Tribal girl gang raped in kawardha

Modified Date: October 13, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: October 13, 2025 7:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग
  • आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र कार्रवाई की मांग
  • गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

कवर्धा: Tribal girl gang raped in kawardha, कवर्धा में आज गोड़वाना समाज पार्टी और भीम आर्मी ने संयुक्तरूप से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस के भारी बल ने उन्हें अंबेडकर चौक के पास ही बैरिगेट्स लगाकर रोक दिया। करीब 700 पुलिस जवानों की तैनाती के बीच गोड़वाना समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शन को भीम आर्मी का समर्थन भी मिला।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी प्रमुख मांगें रखी। आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देना, आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र कार्रवाई करना, गोड़वाना गढ़ प्रतापगढ़ (कामठी) में गैर-आदिवासियों द्वारा मंदिर परिसर में की गई तोड़फोड़ और सतरंगी झंडा हटाने की घटना पर कार्रवाई की मांग की।

डोंगरगढ़ बमलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना पर दर्ज FIR को शून्य घोषित करने की मांग

Kawardha News, इसके साथ ही डोंगरगढ़ बमलेश्वरी मंदिर में आदिवासी समाज की पूजा-अर्चना पर दर्ज अपराध को शून्य घोषित करने जैसे मांगो को रखा। वहीं आदिवासी समाज की परंपराओं और प्रतीकों की संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग किया। इस दौरान सर्व विशेष पिछड़े संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा समेत संघ के कई कार्यकर्ता और भीम आर्मी सदस्य मौजूद रहे।

 ⁠

आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

कबीरधाम जिले के कवर्धा में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला था। इस दौरान लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने आरोपियों को जूते-चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस का साथ तीखी बहस भी देखने को मिली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेन्द्र खरे उम्र 22 वर्ष, नसीम अहमद उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष, मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु उम्र 21 वर्ष निवासी सभी निवासी कवर्धा के रूप में हुई थी। लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

इन्हे भी पढ़ें:

खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 1.54 प्रतिशत पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘इन्वेस्ट यूपी’ के पुनर्गठन प्रस्ताव को दी मंजूरी

म्यूचुअल फंड योजनाओं के ट्रस्टी एक चेतावनी प्रणाली विकसित करेंः सेबी प्रमुख


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com