Raipur News: ब्लू वाटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, स्कूल बंक करके पहुंचे थे मौज मस्ती के लिए

Raipur Blue Water: ब्लू वाटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, स्कूल बंक करके पहुंचे थे मौज मस्ती के लिए

Raipur News: ब्लू वाटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, स्कूल बंक करके पहुंचे थे मौज मस्ती के लिए

Raipur Blue Water

Modified Date: October 31, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: October 31, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबंध के 8 छात्रों ने स्कूल बंक किया
  • ब्लू वाटर में नहाने के दौरान दो छात्र डूबे
  • एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी

रायपुर: Raipur Blue Water राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, टाटीबंध के आठ छात्रों ने आज सुबह स्कूल बंक किया और मौज-मस्ती के लिए एयरपोर्ट के पास ब्लू वाटर पहुंचे। जहां नहाने के दौरान दो छात्र डूब गए।

जानकारी के अनुसार, जयेश साहू (कबीरनगर) और मृदुल वंजारिया (बस्तर) नाम दो युवक पानी में उतरे थे। इसी दौरान दोनों को तैरना नहीं आया, जिससे पानी में दोनों डूब गए। ये हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जबकि पुलिस को इसकी सूचना करीब 12:30 बजे मिली।

फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक दोनों युवकों की शव बरामद नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र बिना किसी शिक्षक या गार्जियन की जानकारी के यहां पहुंचे थे। जैसे ही उनमें से दो साथी गहरे पानी में चले गए, बाकी छात्रों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। इसके बाद पुलिस और बचाव दल को सूचना दी गई।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।