IBC24 Janjatiya Pragya: आदिवासी इलाकों के युवाओं के लिए मोहन सरकार कर रही ये प्रयास, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जानिए क्या है सीएम यादव की प्लानिंग
IBC24 Janjatiya Pragya: आदिवासी इलाकों के युवाओं के लिए मोहन सरकार कर रही ये प्रयास, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जानिए क्या है सीएम यादव की प्लानिंग
IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24
- मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के दो साल पूरे
- IBC24 जनजातीय प्रज्ञा में सीएम मोहन यादव
- जनजातीय शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत को दिया बढ़ावा
IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में जनजातीय समाज के विकास और शिक्षा में भागीदारी बढ़ाने के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने खरगोन में क्रांति सूर्य टंटिया भील विश्वविद्यालय, सागर में रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय और गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय की शुरुआत की। इसके साथ ही 210 नए जनजातीय छात्रावास और तीन एकलव्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों को स्वीकृति दी गई। जनजातीय समाज के 40 लाख से अधिक छात्रों को 10.56 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर क्रांति गौर को भी 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी।
IBC24 Janjatiya Pragya: शिक्षा के क्षेत्र में विदेशों में अध्ययन की सुविधा के साथ-साथ आकांक्षा योजना के तहत जनजातीय बच्चों को मुफ्त कोचिंग भी दी जा रही है। रोजगार क्षेत्र में अब तक 9,000 जनजातीय युवाओं को 418 करोड़ रुपये के स्वरोजगार लोन प्रदान किए गए हैं। विकास के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण को भी प्राथमिकता दी है। उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती और राजा भग सिंह की स्मृति में कैबिनेट बैठकें आयोजित कीं और जबलपुर एयरपोर्ट तथा मदन महल फ्लाईओवर का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखा।
यह भी पढ़ें
- प्रधानमंत्री कार्यालय का अचानक बदल गया नाम! अब ‘सेवा तीर्थ’ कहलाएगा नया PMO, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह
- राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब इस जरिए मिलेगा राशन! मुख्यमंत्री ने खुद दी खुशखबरी
- होटल में चल रहा था ऑनलाइन सेक्स रैकेट, डिमांड पर घंटों के हिसाब से बुकिंग होती थी लड़कियां, ग्राहक से लेते थे इतने रुपए

Facebook



