जंगली हाथी के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत

जंगली हाथी के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत

जंगली हाथी के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत
Modified Date: April 1, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: April 1, 2025 10:52 pm IST

बलरामपुर, एक अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रामानुजगंज उपवनमंडल के अधिकारी संतोष पांडेय ने बताया कि सोमवार को फुलवार गांव निवासी असमीना (42) और उसके पति उस्मान अंसारी महुआ एकत्र करने गए थे जहां शाम लगभग साढ़े छह बजे उनपर एक हाथी ने हमला कर दिया।

पांडेय ने बताया कि हाथी ने असमीना को उठाकर जमीन पर पटक दिया तथा उसके पति अंसारी को उठाकर दूर फेंक दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग का एक दल महिला और उसके पति को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई एवं पति का इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में बासेन-जिगड़ी गांव निवासी दुर्गा गोड़ (45) अपनी जमीन पर महुआ एकत्र करने गया था जहां एक हाथी ने कुचलकर उसे मार डाला।

पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है तथा शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा बाद में दिया जाएगा।

भाषा सं संजीव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में