Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने संगम में स्नान से किया इनकार, आधे रास्ते से लौटाई पालकी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan: स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से मना कर दिया और पालकी बीच रास्ते से ही अखाड़े की तरफ

Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने संगम में स्नान से किया इनकार, आधे रास्ते से लौटाई पालकी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: January 18, 2026 / 12:57 pm IST
Published Date: January 18, 2026 12:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से किया इनकार।
  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाया शिष्यों से मारपीट का आरोप।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो।

Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया गया है। आज मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुंचे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से मना कर दिया (Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan) और अपनी पालकी बीच रास्ते से ही अखाड़े की तरफ लौटा दी। बताया जा रहा है कि, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपनी पालकी से अखाड़े से निकलकर संगम नोज पर जा रहे थे और इसी दौरान उनके शिष्यों और उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस धक्कामुक्की में बदल गई। बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान से इनकार कर दिया।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

इस मामले में स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान भी सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि, ”मेरे शिष्यों से मारपीट हो रही है। अधिकारी मारने का इशारा कर रहे हैं, इसलिए स्नान नहीं किया। बता दें कि, आज मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए प्रयागराज में जन सैलाब उमड़ रहा हैं। (Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan) इस मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात है।

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपनी पालकी के साथ संगम तट पर जा रहे होते हैं और इस दौरान उनके शिष्य बड़ी संख्या में उनके साथ थे। (Swami Avimukteshwaranand Sangam Snan) इसी दौरान यूपी सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता और कई पुलिसकर्मियों से उनके शिष्यों की बहस हो गई। देखते ही देखते बहस बढ़ गई और बवाल शुरू हो गया। इस दौरान उनके शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। इसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान से मना कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि, अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य एक साथ संगम नोज पर जा रहे थे, जबकि उन्हें टुकड़ों में जाने के लिए कहा जा रहा था। क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा था. ऐसे में व्यवस्था बिगड़ने का भी डर था।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.