बलरामपुर में सरयू नहर में डूबकर दो युवकों की मौत, तीन को बचाया
बलरामपुर में सरयू नहर में डूबकर दो युवकों की मौत, तीन को बचाया
बलरामपुर (उप्र), 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थानाक्षेत्र में सोमवार को सरयू नहर में नहाने गये पांच युवक डूबने लगे जिसमें से तीन को बचा लिया गया लेकिन दो की डूबकर मौत हो गई। यह जानकार पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार जुडिकुइया गांव के पास बह रही सरयू नहर में सोमवार को पांच युवक नहाने गए थे और अचानक तेज धारा में पांचों युवक बहने लगे। पुलिस के अनुसार चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने तीन युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया लेकिन सोनू (24) और फैजान (28) की डूबकर मौत हो गयी।
थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि दोनों युवकों के शव बरामद करके एवं पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक एस पी यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
भाषा सं आनन्द मनीषा अमित
अमित

Facebook



