Unemployment Allowance : सीएम भूपेश बघेल कल जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि, 84 अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र

Unemployment Allowance : मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55

Unemployment Allowance : सीएम भूपेश बघेल कल जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि, 84 अधिकारियों को देंगे नियुक्ति पत्र

Unemployment Allowance

Modified Date: August 29, 2023 / 09:42 pm IST
Published Date: August 29, 2023 9:42 pm IST

रायपुर: Unemployment Allowance : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। इसके साथ ही वे आई.टी.आई. में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Presence Of Oxygen In Moon : चंद्रयान 3 ने चांद पर खोज निकाला खजाना, ISRO ने ट्वीट कर बताई दिल खुश करने वाली बात 

Unemployment Allowance :  बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूर्व में 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। अगस्त महीने की राशि 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार की रािश शामिल करने पर यह राशि बढ़कर 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए हो जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Child death in running bike: बाईक में फंसकर एक किलोमीटर तक घसिटता रहा मासूम, दर्दनाक मौत, देखें वीडियो 

Unemployment Allowance :  बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 7200 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1782 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.