Uproar over the theft of hen

मुर्गी की चोरी को लेकर पूरे मोहल्ले में बवाल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

मुर्गी की चोरी को लेकर पूरे मोहल्ले में बवाल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन! Uproar in the whole locality regarding the theft of he

Edited By :   May 27, 2023 / 01:20 PM IST

कोरबा। Uproar over the theft of hen नकटीखार गांव के एक मोहल्ले मैं मुर्गी की चोरी होने को लेकर बवाल हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को उठा लिया और थाने ले आई। इस मामले को लेकर गांव के एक मोहल्ले के पूरे लोग पुलिस थाना पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया।

Read More: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार वैन 

Uproar over the theft of hen सिविल लाइन थाना रामपुर में मौजूद यह लोग है नक्तिखार गांव के, जिन्हें इस बात पर आपत्ति है कि पुलिस ने राजेश अघरिया को यहां क्यों लाया है।बताया गया कि गांव में एक व्यक्ति कि मुर्गी की चोरी हो गई और बाद में कुछ लोगों ने पार्टी कर ली। इस मामले को लेकर युवक पर आरोप लगाया गया।

Read More: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुआ हमला, मंत्री का ड्राइवर हुआ घायल 

महिला की शिकायत पर पुलिस गांव में पहुंची और राजेश को थाना लेकर आ गई। इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कोटवार और मोहल्ले के लोग पुलिस थाना पहुंच गए। गांव की कोटवार और युवक की मां ने साफ तौर पर कहा कि राजेश ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है इसलिए उसे यहां लाने का कोई मतलब नहीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक