रायपुर जिले में आज 129 केंद्रों में लगेगा टीका, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Vaccination news Chhattisgarh 2021

Vaccination news Chhattisgarh 2021 : रायपुर । राजधानी के 98 समेत जिले के 129 केंद्रों में आज टीका लगाया जाएगा। शनिवार को 2.29 वैक्सीन की डोज रायपुर पहुंची। जिसके बाद सभी जिलों को भेज दिए गए हैं। वैक्सीन की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में तेजी आएगी।

Read More News: NICU में 100 में से 26 बच्चों की हो जाती है मौत, अंबेडकर अस्पताल से सामने आए आंकड़े डराने वाले

रायपुर जिले में 129 केंद्रों को कोविशील्ड 21400 और कोवैक्सीन के 9400 डोज उपलब्ध कराई गई है।

Read More News: गुरु शरणम बीजेपी! सियासी तौर पर गुरूपूर्णिमा मनाने के पीछे क्या है पार्टी का असल मकसद?