गुरु शरणम बीजेपी! सियासी तौर पर गुरूपूर्णिमा मनाने के पीछे क्या है पार्टी का असल मकसद?

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 25, 2021 12:05 am IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में गुरूपूर्णिमा के मौके पर भाजपा ने पहली बार सियासी तौर पर गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाते हुए इलाके के धर्मगुरूओं का पूजन और सम्मान किया। कांग्रेस ने इसे संघ का ऐजेंडा बताते हुए पर्व-त्यौहार-धर्म की सियासत करने का आरोप लगाया तो भाजपा ने ये कहकर पलटवार किया कि कांग्रेस, तो सिर्फ और सिर्फ चुनावों के वक्त ही प्रणाम करती है। बड़ा सवाल ये कि सियासी तौर पर गुरूपूर्णिमा मनाने के पीछे पार्टी का असल मक्सद क्या है? और अपने मक्सद में कितना कामयाब रही भाजपा?

Read More: सील हुआ D Mart, Covid-19 Guidelines का उल्लंघन होने पर…

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा गुफा मंदिर के महंत पंडित रामप्रवेश दास जी का पूजन किया। दरअसल ये गुरु पूर्णिमा पर बीजेपी के गुरु पूजन कार्यक्रम का एक हिस्सा है। शर्मा की तर्ज पर मंडल स्तर तक बीजेपी नेताओं ने मठ, मंदिर के मंहतों, धर्मगुरुओं, समाज के ऐसे लोग जिन्हे लोग गुरु मानते हों उनके पास जाकर उनका पूजन और सम्मान किया। मौजूदा दौर में सवाल उठता है कि आखिर बीजेपी ने गुरु पूर्णिमा पर पूजन की नई परंपरा क्यों शुरु की? क्या पार्टी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है? क्या ये खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और कोरोना के कारण लोगों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश है? क्या इन कार्यक्रमों के जरिए सोशल इंजीनियरिंग पर है बीजेपी की नजर? वैसे बीजेपी का कहना है कि ये हमारी संस्कृति है जबकि कांग्रेस सिर्फ वोट के खातिर प्रणाम करती है।

 ⁠

Read More: बड़ी राहत: अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.39 प्रतिशत, एक्टिव मरीजों की संख्या 3046

बीजेपी ने जहां पूरे जोर-शोर से गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को अवसरवादी करार देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ऐसे ही हथकंडों के जरिए लोगों को बरगलाने का काम करती है। कांग्रेस नेताओं ने ये तक कहा कि बीजेपी के सर्वोच्च पद पर बैठे नेताओं ने आडवाणी को अपना गुरु बताया था लेकिन आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनका तिरस्कार कर दिया गया है।

Read More: भाजपा ने जिस विकास की बात की थी, हालात उसके ठीक विपरीत: आदित्य भगत NSUI राष्ट्रीय चेयरमैन, सोशल मीडिया

दरअसल बीजेपी का गुरु पूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उस परंपरा की तरह है जब साल में एक बार स्वयंसेवक अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के तौर पर कुछ राशि देते हैं। मुमकिन है कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी खुद पर कॉरपोरेट कल्चर का ठप्पा लगने से बचना चाहती हो।

Read More: दिल्ली के इशारे पर छत्तीसगढ़ में रची गई कोरोना ऑडिट कराने की पटकथा: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"