बारिश में चलती बाइक पर दो युवकों ने किया ऐसा शर्मनाक काम, देखने वालों की फटी रह गई आंखें, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
बारिश में चलती बाइक पर दो युवकों ने किया ऐसा शर्मनाक काम, देखने वालों की फटी रह गई आंखें! chalti bike me nahane ka video viral
दंतेवाड़ा। bilke stunt video viral स्टंटबाजी ने पुलिस और प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर छा जाने की कोशिश में यूथ कुछ भी कर जाने को बेताब दिख रहे हैं। स्टंटबाजी का मामला भी पिछले दिनों काफी बढ़ा है। रील्स और शॉर्ट वीडियो के जरिए यह मामला वायरल भी हो रहा है। ऐसा ही ताजा मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सामने आया है। जहां दो युवक बारिश में चलती बाइक पर नहाते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक युवक बाइक चला रहा है,जबकि उसके पीछे बैठा हुआ युवक साबुन लगा रहा है दोनो के शरीर मे झाग लगा हुआ है।
bilke stunt video viral इस वीडियो को सोशल मीडिया पर किसी ने शेयर की है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर कार्रवाई की है। पुलिस को जांच में पता चला कि वीडियो दंतेवाड़ा का नगर बस स्टैंड का है।
दोनों युवक की पहचान देवदास कर्मा पिता जगदीश कर्मा और अंकुश कर्मा पिता पाण्डुराम कर्मा दोनो निवासी ग्राम फरसपाल बाइक में सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट करते हुये आने- जाने वाले आम नागरिकों का भी जीवन खतरे में डाल रहे थे। दंतेवाड़ा पुलिस को मामला संज्ञान में आने पर दोनो युवकों द्वारा अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगा गया।

Facebook



