छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम की चपेट में आकर महिला घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम की चपेट में आकर महिला घायल
बीजापुर, 12 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुचकोंटा गांव के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण महिला लच्छी माड़वी :24: गंभीर रूप से घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि माड़वी बृहस्पतिवार को गाय चराने के लिए चुचकोंटा गांव के जंगल की ओर गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह शाम लगभग तीन बजे जंगल में थी, तब वह माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के संपर्क में आ गई। इससे बम फट गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में महिला के पैर में गंभीर चोट आई है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।
राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़कों और जंगल के रास्तों में प्रेशर बम लगाते हैं, जिसमें कई बार ग्रामीण और मवेशी भी घायल होते हैं।
भाषा सं संजीव नरेश दिलीप
दिलीप

Facebook



