PFI फंडिग मामले में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दी मीडिया को धमकी, कहा खबर हटाओ वरना..

PFI फंडिग मामले में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दी मीडिया को धमकी, कहा खबर हटाओ वरना..

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने ऐंटी-CAA प्रोटेस्ट के लिए पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया से पैसे लेने के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि आरोपों में सच्चाई नहीं है और यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। इतना ही नहीं, उन्होंने धमकी दी कि जिन समाचार माध्यमों ने इस बारे में उनका नाम लेते हुए स्टोरी की है, अगर उसे नहीं हटाया तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के आरोप में 15 कर्मचारियों पर कार्रवाई, बीजेपी ने की थी निर्वाचन आयोग से सप्रमाण शिकायत

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 73 बैंक खातों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की गई थी, जिनका इस्तेमाल सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन में हुआ था। सिब्बल ने कहा, ‘आरोप लगाया जा रहा है कि सीएए प्रोटेस्ट के लिए पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया से पैसा लिया है। इसमें मेरा और कुछ अन्य वकीलों का नाम लिया जा रहा है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह झूठ की बदौलत लोगों की प्रतिष्ठा खत्म करने की साजिश का हिस्सा है।’

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : मटियाला में आप-बीजेपी …

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हादिया केस में सुप्रीम कोर्ट में मैंने हदिया का प्रतिनिधित्व किया था। शफीन जहां ने हदिया से शादी की थी। हदिया ने धर्मपरिवर्तन किया था। मामला अदालत में पहुंचा। PFI ने हदिया के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी, 7 मौकों पर मैंने हदिया का प्रतिनिधित्व किया और हम केस जीते। 2017 का केस था। उसके लिए मुझे सभी पेमेंट मार्च 2018 से पहले मिले थे। वह पेशेवर सेवा के लिए था।’

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2020: मंगोलपुरी विधानसभा सीट जहां स…