आप विधायक और बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी

आप विधायक और बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 12:57 AM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 12:57 AM IST

नोएडा, 14 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सात मई को सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हत्या के प्रयास, लूटपाट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर मंगलवार को दबिश दी।

पुलिस की टीमों ने विधायक, उनके बेटे और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर वे नहीं मिले। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से नोएडा के मुकदमे में नामजद आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है।

इस मामले में सोमवार को आप विधायक के प्रबंधक इकरार अहमद को फेस- वन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा बढ़ाने के साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी अदालत से जारी करवाया है।

भाषा

सं, रवि कांत

सं, रवि कांत