पीपुल्स अस्पताल में 10 मरीजों ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई मौत

पीपुल्स अस्पताल में 10 मरीजों ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई मौत

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के बीच लापरवाही भी सामने आ रही है। जिसके चलते संक्रमित मरीजों की जान नहीं बच पा रही है। ताजा मामला पीपुल्स अस्पताल का है। जहां देर रात कोविड वार्ड में 10 मरीजों की मौत हो गई।

Read More News: घुट गई जिंदगियां…गुनहगार कौन…कब तक और किस-किस से ये हकीकत छिपाएंगे?

ऑक्सीजन लेवल कम होने से मरीजों की मौत की बात सामने आ रही है। इसे लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी से इंकार कर दिया है। एक आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 13 दिन में पीपुल्स अस्पताल में 56 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं।

Read More News: अस्पताल में आग…कई सुलगते सवाल! आखिर इस अग्निकांड का जिम्मेदार कौन

सुविधा हॉस्पिटल में भी हुए एक मरीज की मौत

अस्पतालों में लापरवाही का आलम ग्वालियर में भी नजर आया। यहां के सुविधा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से एक की मौत हो गई। मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अब प्रशासन ने हॉस्पिटल को नोटिस दिया है।

Read More News: विधायक आशीष छाबड़ा की पहल से कोरोना मरीजों को मिलेगी ‘सांसें’, प्रशासन को सौंपे नॉन इंवेंसिव वेंटिलेटर मशीन