मध्यप्रदेश में 3 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए मरीज

मध्यप्रदेश में 3 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए मरीज

  •  
  • Publish Date - May 5, 2020 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

Read More: ग्वालियर में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 509 संदिग्धों के भेजे गए थे सैंपल

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 3049 हो गया है। इनमें से 176 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 स्वस्थ हो चुके हैं।

Read More: दूसरे राज्यों से लौटने वाले श्रमिकों को गांव के बाहर किया जाएगा क्वारंटाइन, स्वास्थ्य सचिव ने पंचायत विभाग को लिखा पत्र

प्रदेश में सबसे गंभीर हालत इंदौर की है जहां अब तक 1654 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 468 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 79 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक 571 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 288 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 16 मरीजों की यहां मौत हुई है। इसी प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन अब प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां 184 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 40 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां 26 लोग ठीक हुए हैं।

Read More: पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह को हाईकोर्ट से राहत, दंडात्मक कार्रवाई पर रोक जारी