इस शहर में एक दिन में मिले 245 नए कोरोना संक्रमित मरीज, इधर राजधानी में 130 पॉजिटिव केस की पुष्टि

इस शहर में एक दिन में मिले 245 नए कोरोना संक्रमित मरीज, इधर राजधानी में 130 पॉजिटिव केस की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - August 17, 2020 / 05:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा आंकड़े के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 245 नए मरीज मिले। वहीं एक दिन में 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल

दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि 60 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बता दें कि इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम 

अकेल इंदौर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 10049 हो गई है। वहीं नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 3087 है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 344 पहुंच गया है।

Read More News:  संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

राजधानी भोपाल में 130 नए मरीज मिले
दूसरी राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का मामला थम नहीं रहा है। भोपाल में एक दिन में 130 नए मरीज मिले हैं। यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8592 पहुंच गई है। अबतक 243 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर 6847 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Read More News:  आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम