आज से 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम | Examination of students who failed in 10th and 12th under the 'stop going' scheme from today Exams will be held in two shifts

आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम

आज से 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 17, 2020/2:32 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना की परीक्षाएं आयोजित होगी। यह परीक्षाएं 10वीं-12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं, इसके सा​थ ही ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी होंगी। परीक्षा केंद्रों में कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत तैयारियां की गई हैं।

ये भी पढ़ें- कीचड़ में नहाने और शंख बजाने से नहीं होगा कोरोना, भाजपा सांसद सुखबी…

मध्यप्रदेश में ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा आज से शुरू होगी। इस परीक्षा में MP बोर्ड परीक्षा में फेल हुए करीब डेढ़ लाख छात्र शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी बोलीे यूपी में बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या? जन्माष्ट…

ये भी पढ़ें: CGPSC के छात्र ध्यान दें.. मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आग…

इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 462 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, दसवीं की परीक्षा सुबह 8 बजे से होगी और 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी। नियमानुसार छात्रों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे तीन शिक्षक बर्खास्त, अब तक 58 शिक्षकों…

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बची परीक्षाओं की विशेष परीक्षाएं 17 अगस्त से 21 अगस्त 2020 के मध्य संचालित होंगी। #JansamparkMP pic.twitter.com/FYVNGWKoFR

— School Education Department, MP (@schooledump) August 7, 2020

 

 
Flowers