विवाह समारोह में शामिल होने आए 4 किशोरों की डूबने से मौत, इलाके में जलसंकट के चलते गए थे तालाब में नहाने
विवाह समारोह में शामिल होने आए 4 किशोरों की डूबने से मौत, इलाके में जलसंकट के चलते गए थे तालाब में नहाने
हटा । दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र में स्थित चिरोला गांव में एक तालाब में डूबने से 4 किशोरों की मौत हो गई है। सभी किशोर शादी समारोह में सामिल होने के लिए दमोह से लगे हटा में स्थित चिरोला गांव आए हुए थे। हटा के अधिकतर क्षेत्र में पानी की भीषण कमी है। ऐसे में विवाह समारोह में आए सभी किशोर घर में नहाने की बजाए तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन, पूर्व वित्त मंत्री के नेतृत्व म…
दूर इलाकों से आए किशोरों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। नहाते- नहाते किशोर गहराई में पहुंच गए, डूबते हुए किशोरों ने एक दूसरे को बचाने की कोशिश भी की लेकिन सभी चारों किशोर तालाब की गहराई में समा गए।
ये भी पढ़ें- 12 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, ये अहम फैसले कर सकती…
शादी समारोह में व्यस्त परिजनों का ध्यान काफी देर बाद किशोरों पर गया । सभी की खोजबीन शुरु हुई । किशोरों के तालाब में नहाने जाने का पता चलने पर उस तरफ लोगों ने कूच किया । हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। तालाब किनारे कपड़े मिलने पर तालाब में किशोरों की खोज शुरु हुई। 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी चारों शवों को बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- भवन स्वामी की मौत के बाद वारिस को किराएदार के खिलाफ सीमित अधिकार, ह…
बच्चों की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरु कर दी है।

Facebook



