बोलेरो कार से 5 लाख 60 हजार रूपए बरामद, गाड़ी मालिक दे रहा गोल-मोल जवाब

बोलेरो कार से 5 लाख 60 हजार रूपए बरामद, गाड़ी मालिक दे रहा गोल-मोल जवाब

  •  
  • Publish Date - April 2, 2019 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिले से बाहर के वाहनों पर विशेष नजर रख रही है। चेकिंग पॉइंट्स पर बाहर से आने वाले वाहनों की पुलिस तलाशी ली जा रही है। चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार सुबह पुलिस ने एक बोलेरो कार को रोका और तलाशी ली। कार की तलाशी में 5 लाख 60 हजार रूपये बरामद किये गए हैं।

ये भी पढ़ें- भूपेश का रमन पर पलटवार, कहा- मैं सवाल से नहीं भागता, फेसबुक और ट्वि…

बोलेरो गाड़ी गुना निवासी मनोहर मीणा की है, जो अपने अन्य 2 साथियों के साथ इंदौर आया हुआ था। मनोहर मीणा बरामद रुपयों को बैग, डिक्की और अन्य स्थानों पर रखकर लाया था। गाड़ी मालिक पूछताछ में पुलिस को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सका और न ही रुपयों से संबधित कोई दस्तावेज पेश कर सका है। पुलिस ने गाड़ी सहित आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान पुलिस अब तक लगभग 40 लाख रूपये बरामद कर चुकी है।