महासमुंद जिले में भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, सरपंच-सचिव को नोटिस

महासमुंद जिले में भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, सरपंच-सचिव को नोटिस

  •  
  • Publish Date - August 28, 2020 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किमौत भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 7 की हालत गंभीर है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक आमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम मृत गायों का पीएम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: रिया के बचाव में उतरी कांग्रेस, पूर्व मंत्री ने कहा- कोई नहीं कर सकता सुशांत की हत्या, महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश

मिली जानकारी के अनुसार मामला लभराखुर्द का है, जहां अस्थाई गौठान बनाकर लगभग 100 मवेशियों को रखा गया था। शु​क्रवार को गौठाने में रखे 7 मवेशियों की मौत हो गई और 7 मवेशियों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मृत गायों का पीएम किया है, जिसके बाद से बात सामने आई है कि मवेशियों की मौत ठण्ड व भूख हुई है। मामले को लेकर जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है।

Read More: ‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोले सीएम बघेल, JEE-NEET परीक्षा रद्द हो, पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा- जानलेवा हो सकती परीक्षा