Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को लिखा पत्र, कही ये बातें

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को लिखा पत्र, कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 07:33 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 07:33 PM IST

Swati Maliwal Assault Case: नई दिल्ली। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है, कि “…हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अनिवार्य है।” वहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दी है।

Read more: भीषण गर्मी में इस गांव के 440 घरों पर चलेगा बुलडोजर! घर टूटने पर रोती-बिलखती नजर आयीं महिलाएं…Video Viral 

Read more: IBC24 Fact Check: भगवान राम की तस्वीर हाथ में लिए नजर आए असदुद्दीन ओवैसी, जानिए क्या है इस वायरल तस्वीर की सच्चाई 

दरअसल, पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने सीएम हाउस में खुद के साथ मारपीट किये जाने की सूचना पुलिस को दी थी। दो अलग-अलग कॉल पर उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हैं। उन्होंने बताया था कि उनके साथ मारपीट खुद सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने किया था। हालांकि इसके बाद मालीवाल ने फिर कोई शिकायत पुलिस से नहीं की और फिलहाल यह पूरा मामला रफा-दफा होता दिखाई पड़ रहा हैं। लेकिन, दूसरी तरफ इस पूरे वाकये ने मानों चुनावी मौसम में भाजपा को सियासी संजीवनी दे दी हो।

Read more: Sharad Pawar Statement: ‘पीएम मोदी विश्वास खो चुके हैं क्योंकि जनता राजनीतिक बदलाव चाहती है…’ शरद पवार ने जमकर साधा निशाना  

इस पूरे घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम केजरीवाल बैकफुट पर हैं। शराब नीति घोटाले के बाद अब उनपर ही सीधे आरोप लग रहे हैं कि मारपीट की घटना उनके जानकारी में हुई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री निवास में कोई अधिकारी पार्टी की किसी बड़ी महिला नेता और सांसद से मारपीट कैसे कर सकता हैं? ऐसे में मीडिया भी लगातार उनसे सवाल कर रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो