गृह विभाग के तबादलों को लेकर अपर मुख्य सचिव नाराज, DGP को पत्र लिखकर जताई आपत्ति | Additional Chief Secretary expressed resentment over transfers of Home Department Objection written by writing to DGP

गृह विभाग के तबादलों को लेकर अपर मुख्य सचिव नाराज, DGP को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

गृह विभाग के तबादलों को लेकर अपर मुख्य सचिव नाराज, DGP को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 6, 2021/4:14 am IST

भोपाल।  गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने तबादलों को लेकर नाराजगी जताई है। DGP और गृह विभाग के तबादलों को लेकर  राजेश राजौरा ने नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें- प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 ..

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने इस संबंध में DGP को  पत्र लिखा है। राजौरा ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर IPS के तबादले करने पर अपनी  आपत्ति जताई है।

ये भी पढ़ें- वर्दी का खौफ नहीं… रंगदारी वसूलने आए बदमाशों ने बस ऑपरेटर को मारी गोली, यात्रियों

वहीं तबादलों को लेकर अपने पत्र में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने ये बात भी कही गई है कि DGP चाहे तो सरकार को  प्रस्ताव भेजे,उसके बाद राज्य शासन  आदेश जारी करेगा।

ये भी पढ़ें- देशभर में आज किसानों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में करीब 25 जगहों पर किसान

वहीं DGP ने नियमानुसार तबादले की  बात कही है।

 
Flowers