देशभर में आज किसानों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में करीब 25 जगहों पर किसान संगठन करेंगे चक्का जाम | Farmers 'demonstrations will be held across the country today; Farmers' will hold traffic around 25 places in cg

देशभर में आज किसानों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में करीब 25 जगहों पर किसान संगठन करेंगे चक्का जाम

देशभर में आज किसानों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में करीब 25 जगहों पर किसान संगठन करेंगे चक्का जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 6, 2021/2:03 am IST

रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान आज देशभर में नेशनल हाईव को तीन घंटे के लिए जाम करेंगे। छत्तीसगढ़ में किसान संगठनों ने अपने आदोंलन को मजबूत बनाने के लिए चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

Read More News: खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में मिली तीन लोगों की नार्को टेस्ट की सहमति, दुर्ग पुलिस ने तैयार की संदेहियों की सूची

किसान नेता संकेत ठाकुर के मुताबिक प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे में किसान आंदोलन करेंगे और लगभग 25 स्थानों में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक हाईवे पर आवागमन पूर्ण रुप से बंद रखा जाएगा।

Read More News: मिशन दिल्ली से क्या निकला? राहुल गांधी से करीब दो घंटे की चर्चा पर कयासों का बाजार गर्म

सिर्फ आपात वाहानों को ही आने जाने की छूट प्रदान की जाएगी । बता दे की केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधार के नाम पर लाए गए 3 कृषि व आम जनता विरोधी बिल की वापसी एवं फसलों के एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सो में तीन काले कानून के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं ।

Read More News: राम के नाम पर तेरा चंदा…मेरा चंदा! कब तक इस मुद्दे के जरिए खुद की सियासी जमीन मजबूत करेंगे नेता?

उधर दिल्ली में केंद्र सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है। जिसमें सरकार ने किसानों को कई प्रस्ताव दिए। लेकिन किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर अडे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसान संगठन पिछले एक फरवरी से अलग अलग गावों और शहरों में जाकर बैठक भी कर रहे हैं।

Read More News: दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल, कहा- छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 40 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव