सिम्स बिलासपुर में लगेगी एडवांस सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन, मरीजों और मेडिकल छात्रों को मिलेगा लाभ

सिम्स बिलासपुर में लगेगी एडवांस सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन, मरीजों और मेडिकल छात्रों को मिलेगा लाभ

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों को जल्द ही एडवांस सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों से जांच की सुविधा मिलने लगेगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर इन दोनों मशीनों के लिए एसईसीएल ने सीएसआर मद से 21 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं।

इस राशि से सिम्स में 125 स्लाइस क्षमता की एडवांस सिटी स्कैन मशीन और तीन टेसला क्षमता की एमआरआई मशीन लगाई जाएगी। अस्पताल में इन दोनों मशीनों के लगने के बाद मरीजों को सिटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : महागठबंधन में बीजेपी ने लगाई सेंध, इन बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन 

बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी भी अध्ययन और जांच के लिए इन मशीनों का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि सिम्स में लंबे समय से इन दोनों मशीनों की जरूरत महसूस की जा रही थी।