Letter Bomb in CG Congress: ‘बिलासपुर सीट में कांग्रेस की हार के जिम्मेदार होंगे ये विधायक’ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने PCC चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

Congress's defeat in Bilaspur: 'बिलासपुर सीट में कांग्रेस की हार के जिम्मेदार होंगे ये विधायक' ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने PCC चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 02:30 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 02:32 PM IST

बिलासपुर: Congress’s defeat in Bilaspur विधानसभा चुनाव 2018 में मिली हार के बाद बिखरी कांग्रेस पार्टी अब तक संभल नहीं पाई है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेता ही अपने वरिष्ठ नेताओं की मनमानी की पोल खोलने में लगे हुए हैं। सबसे पहले राजनांदगांव क्षेत्र के सुरेंद्र वैष्णव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मुखर होकर उनके कारनामों की पोल खोली, फिर तो जैसे भूपेश बघेल पर आरोपों की जैसे झड़ी ही लग गई। वहीं अब बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने पत्र लिखकर कोटा कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More: CM Mohan Yadav Statement: ‘राहुल गांधी के लॉन्च होते ही इनकी सरकार चली गई, उन्हें खुद नहीं मालूम है कि वे क्या करने वाले हैं’-सीएम यादव

Congress’s defeat in Bilaspur मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत करते हुए एक पत्र लिखा है। रमेश सूर्या का आरोप है कि अटल श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी कर रहे हैं, जिसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा। अटल श्रीवास्तव की गुटबाजी से पार्टी को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने आगे ये भी कहा है कि बिलासपुर में कांग्रेस हारी तो अटल श्रीवास्तव की जिम्मेदारी होगी। रमेश सूर्या ने अपने पत्र में 20 बूथ अध्यक्षों का हस्ताक्षर भी करवाया है।

Read More: Morena Lok Sabha Election 2024 : 28 साल से है भाजपा का दबदबा, क्या इस बार कांग्रेस रोक पाएगी विजय रथ? कुछ ऐसा है मुरैना का सियासी समीकरण

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेताओं पर ये पहला आरोप नहीं है। इससे पहले रायपुर, राजनांदगांव सहित प्रदेश के कई जिलों के नेताओं ने भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी विधानसभा चुनाव में हार का ठिकरा भूपेश बघेल के सिर फोड़ा था।

Read More: Internet Users Worldwide: इस देश में कोई नहीं तो यहाँ के 100 फीसदी लोग करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल, जानें भारत में कितनी हैं संख्या..

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो