Vishal Patil gave support to Congress
बिलासपुर: Congress’s defeat in Bilaspur विधानसभा चुनाव 2018 में मिली हार के बाद बिखरी कांग्रेस पार्टी अब तक संभल नहीं पाई है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेता ही अपने वरिष्ठ नेताओं की मनमानी की पोल खोलने में लगे हुए हैं। सबसे पहले राजनांदगांव क्षेत्र के सुरेंद्र वैष्णव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मुखर होकर उनके कारनामों की पोल खोली, फिर तो जैसे भूपेश बघेल पर आरोपों की जैसे झड़ी ही लग गई। वहीं अब बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने पत्र लिखकर कोटा कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Congress’s defeat in Bilaspur मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत करते हुए एक पत्र लिखा है। रमेश सूर्या का आरोप है कि अटल श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी कर रहे हैं, जिसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा। अटल श्रीवास्तव की गुटबाजी से पार्टी को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने आगे ये भी कहा है कि बिलासपुर में कांग्रेस हारी तो अटल श्रीवास्तव की जिम्मेदारी होगी। रमेश सूर्या ने अपने पत्र में 20 बूथ अध्यक्षों का हस्ताक्षर भी करवाया है।
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेताओं पर ये पहला आरोप नहीं है। इससे पहले रायपुर, राजनांदगांव सहित प्रदेश के कई जिलों के नेताओं ने भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी विधानसभा चुनाव में हार का ठिकरा भूपेश बघेल के सिर फोड़ा था।