कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- लोगों को केंद्र की किसान सम्मान निधि से ज्यादा पैसा गोबर से देगी छत्तीसगढ़ सरकार

कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- लोगों को केंद्र की किसान सम्मान निधि से ज्यादा पैसा गोबर से देगी छत्तीसगढ़ सरकार

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर: पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री चौबे ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि नासमझ लोगों को कितना समझाया जाए, वो नहीं समझेंगे। उन्हें आखिरी समय में मालूम होगा गोबर का महत्व। सरकार द्वारा गोबर खरीदे जाने को लेकर चौबे ने कहा कि गोबर का कलेक्शन घरों से किया जाएगा। इसके लिए 2240 गौठान समिति बनाए गए हैं। गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। समिति को 10000 रुपए दिए जा चुके हैं। केंद्र की किसान सम्मान निधि से ज्यादा पैसा छत्तीसगढ़ सरकार गोबर से देगी।

Read More: उमा भारती ने कहा मै’मोगली’हूं..शेर की सवारी करती हूं, राघोगढ़ के शेर को 2003 में कर चुकी हूं बेसुध

इससे पहले चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकों का विघटन होगा। नए सहकारी बैंकों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन पर बैंक खुलेंगी। प्रदेश सरकार के सुपोषण अभियान को लेकर कहा कि कुपोषण दूर करने में मुनगा सहायक है। मुनगा सुपोषण, हरियाली, आमदनी का भ साधन बनेगा।

Read More: प्रदेश भाजपा में नए चेहरों की मांग पर पूर्व सांसद नंद कुमार साय बोले- पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं, तेजस्विता की जरूरत

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के पत्र मंत्री चौबे ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के मांगों पर विचार किया जाएगा। केंद्र लगातार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर रही है। कई योजनाओं में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया जा रहा है। भाजपा सांसदों को चाहिए कि केंद्र की योजनाओं में छत्तीसगढ़ को शामिल कराएं। भाजपा सांसदों हिम्मत दिखा पीएम मोदी को पत्र लिखें।

Read More: MLA धर्मजीत सिंह का बड़ा बयान, कहा- मरवाही उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी JCCJ, कांग्रेस में विलय का सवाल ही पैदा नहीं होता