रायपुर में दो स्थानों पर तो खरगोन में प्याज से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे, फायर बिग्रेड ने संभाला मोर्चा

रायपुर में दो स्थानों पर तो खरगोन में प्याज से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे, फायर बिग्रेड ने संभाला मोर्चा

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 02:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। डीडी नगर थाना इलाके में देर रात मकान में आग लगने से 2 लोग झुलस गए हैं। राजधानी रायपुर के सरोना की BSUP कॉलोनी के एक मकान में देर रात आग लगने से ये हादसा हुआ ।

ये भी पढ़ें-  शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति, कार्यक्रमों में शिकंजा कसने की तैयारी में प्रशासन

दमकल के 2 वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी की भेट चढ़ा प्रसिद्ध ‘जयपुर ज्वैलरी शो’, हर साल दिसंबर में

वहीं रायपुर के कोतवाली थाना इलाके में नगर निगम बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगी पोकलेन में आग लग गई, यहां भी दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- AIPC की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कोरोना वैक्सीन की

खरगोन के महेश्वर थाना क्षेत्र में देर रात एक प्याज से भरे वाहन में आग लग गई है। मुंबई-आगरा हाइवे पर इस प्याज से भरे वाहन में आग लगी, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। प्याज से भरा ये ट्रक इंदौर की ओर से आ रहा था ।