India News Today Live Update 11 May 2024
नई दिल्ली : Amit Shah Telangana Tour : देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं 7 मई को तीसरे चरण का मैदान होना है। तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आज यानी रविवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा। प्रचार थमने से पहले पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता आज अलग अलग राज्यों का दौरा करेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।
Amit Shah Telangana Tour : इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले उनकी सभाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।