सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एसडीएम की ऑडियो क्लिप ! सही शिकायत पर उल्टा जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एसडीएम की ऑडियो क्लिप ! सही शिकायत पर उल्टा जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एसडीएम की ऑडियो क्लिप ! सही शिकायत पर उल्टा जवाब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: April 18, 2020 6:17 am IST

दमोह । जिले के एसडीएम रविन्द्र चौकसे का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दमोह के लोकु स्थित एक किराना दुकान पर किराना खाद्य सामग्री शक्कर 60 से -70 किलो के दाम में बेची जा रही थी, जिसकी शिकायत एक युवक ने फोन के माध्यम से दमोह एसडीएम रविंद्र चौकसे से की, मगर फोन पर दमोह एसडीएम रविंद्र चौकसे ने उस युवक को उल्टा पाठ पढ़ाते हुए यह कह दिया कि भैया उनकी दुकान है और वह बेचते हैं तो बेचने दो ,मत लो वहां से शक्कर उनकी दुकान है उन्हें जितनी महंगी बेचना है बेचने दो, उसमें हम क्या कर सकते हैं ,और तुम हमारे पास फोन मत लगाना।

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने सरकार ने बनाई सलाहकार समिति, जनहितकारी और नीतिगत माम…

वहीं इस मामले की फोन रिकॉर्डिंग का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- साउथ कोरिया की कंपनी से 75 हजार कोरोना टेस्ट किट खरीदेगी सरकार, मंत…

आईबीसी -24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.. उधर ऑडियो के बार में पूछे जाने पर SDM रविंद्र चौकसे ने इसे सिरे खारिज कर दिया है।

देखें वीडियो-


लेखक के बारे में