अदम्य साहस के लिए भामेश्वरी का दिल्ली में होगा सम्मान,खुद को तैरना नहीं आता लेकिन तालाब में डूबते दो मासूमों की बचाई थी जान

अदम्य साहस के लिए भामेश्वरी का दिल्ली में होगा सम्मान,खुद को तैरना नहीं आता लेकिन तालाब में डूबते दो मासूमों की बचाई थी जान

  •  
  • Publish Date - January 18, 2020 / 04:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। धमतरी की भामेश्वरी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। भामेश्वरी दिल्ली रवाना हो गई है।

 

पढ़ें- साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर विवाद, मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद

26 जनवरी को भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली में भामेश्वरी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेगा।

पढ़ें- मोदी का क्या है ‘प्लान 36’, जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं 36 मंत…

भामेश्वरी बड़ी होकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। बता दें भामेश्वरी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में डूब रहे दो बच्चों की जिंदगी बचाई थी। भामेश्वरी की इसी अदम्य साहस का सम्मान किया जाएगा।

पढ़ें- जन अदालत लगाकर महिला सरपंच और पति की हत्या करने वाले थे नक्सली, पुलिस ने बचाई जान

राशन कार्ड से होगा 5 लाख तक का इलाज