बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को नोटिस जारी, नामांकन दाखिल करते समय नियम उल्लंघन करने का आरोप
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को नोटिस जारी, नामांकन दाखिल करते समय नियम उल्लंघन करने का आरोप
दुर्ग। चुनाव आयोग ने कानून व्यवस्था का पालन ना करने पर बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को नोटिस जारी किया है। कलेक्टोरेट में व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी,कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किया गया है । दरअसल बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन दाखिले के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह वाहन में सवार होकर कलेक्ट्रोट परिसर के अंदर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री ने कहा- ‘कमलनाथ सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया’
कलेक्ट्रोट परिसर में गाड़ी अंदर दाखिल करने पर चुनाव आयोग ने ये नोटिस जारी किया है। बता दें कि निर्वाचन प्रक्रिया व्यवस्था के लिए मुख्य गेट से प्रत्याशी और सहयोगियों को कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल पहुंचना था । इस नियम का उल्लंघन किया गया जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी विजय बघेल को नोटिस जारी किया है। वहीं नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मड़ई को भी गेट ड्यूटी से हटा दिया गया है। वाहन प्रवेश के दौरान नायब हसीलदार चंद्रशेखर मड़ई ड्यूटीपर तैनात थे।जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने ये आदेश जारी किया है।

Facebook



